Mohammad Azharuddin : A Legend whose greatness was eclipsed by match fixing Scandal| वनइंडिया हिंदी

2020-05-24 297

Mohammad Azharuddin is undoubtedly one of the most divisive figures in the history of Indian cricket. Those who have watched him play would swear that no other batsman could match his elegance. Hansie Cronje broke down and pleaded guilty to committing match fixing by cooperating with bookies. He even went on to say that Azhar was the one who introduced those bookies to him. Azharuddin continued to vehemently refuse the accusations.

मोहम्मद अजहरुद्दीन, नाम सुनकर दिमाग में क्या आता है? कलाई का जादूगर, भारतीय कप्तान, जबरदस्त फील्डर या फिर मैच फिक्सिंग में देश की इज्जत को नीलाम करने वाला खिलाड़ी? मोहम्मद अजहरुद्दीन की कहानी फ़िल्मी है. और यही वजह है कि उनपर फिल्म भी बना. इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किये. जैसे कि डेब्यू टेस्ट में शतक. इसके बाद लगातार दो और शतक. यानी टेस्ट में डेब्यू करते ही लगातार तीन शतक. ये रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है. और तोडना भी मुश्किल है. इसके इतर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जितना कुछ क्रिकेट में कमाया. एक बार में ही सब कुछ खराब हो गया. वरना, आंकड़े दिलचस्प है. अजहर भारतीय टेस्ट टीम में 1990 से 99 तक कप्तान रहे.

#Azhar #TeamIndia #NayanMongia